परवाणु बैरियर पर फिर उमड़ा वाहनों का सैलाब, पुलिस को लगाना पड़ा अलग से नाका

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 07:58 PM (IST)

परवाणु (राजीव): कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलते ही बाहरी राज्यों से प्रदेश में लोगों का आना बदस्तूर जारी है। रविवार को करीब 4000 वाहनों ने प्रदेश में प्रवेश किया है। बैरियर में वाहनों की संख्या इतनी अधिक थी कि ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए अलग से नाका लगाकर सभी लोगों के पास चैक किए गए। जानकारी के अनुसार रविवार को लगभग 4000 से अधिक वाहनों ने प्रवेश किया व उसके बाद भी पर्यटकों का आना जारी रहा। ट्रैफिक से निपटने के लिए पुलिस विभाग ने टिपरा के पास भी एक नाका लगाया है, जहां पास चैक किए जा रहे हैं व मैनुअल पास बनाए जा रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए प्रशासन द्वारा ई-पास बनाने के लिए जहां 8 कर्मचारी लगाए गए थे, वहीं अब इसके लिए 12 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया वीकैंड के चलते काफी संख्या में पर्यटक हिमाचल में आ रहे हैं तथा हिमाचल से वापस जाने वाले पर्यटक भी लगभग बराबर हैं। रविवार को 3000 से अधिक वाहन हिमाचल से वापस गए। ट्रैफिक को नियमित करने व जाम से बचने के लिए टिपरा में भी एक नाका लगाया गया है ताकि केवल पास वाले व स्थानीय वाहन ही प्रवेश कर सकें। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को बिना पास के प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है व कई वाहन सीमा से वापस भी किए गए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले भी परवाणु बैरियर पर वाहनों की लंबी कतारें लगी देखी जा चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News