Chamba: राजनगर में बादल फटने से सड़क का नामोनिशान मिटा, कई गाड़ियां मलबे की चपेट में आईं

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 11:06 AM (IST)

चम्बा (रणवीर): विकास खंड चम्बा की राजनगर पंचायत में बादल फटने से रुपणी पंचायत को जोड़ने वाली सड़क का करीब 1100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क का नामोनिशान मिट गया। इस दौरान सड़क किनारे पार्क 13 कारें मलबे में धंस गईं। वीरवार सुबह प्रशासनिक टीम ने मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। एसडीएम चम्बा अरुण कुमार समेत राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर नुक्सान की रिपोर्ट बनाई।

बारिश के चलते सड़क किनारे मंदिर का डंगा भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं श्मशानघाट पर काफी मलबा गिरने से वह क्षतिग्रस्त हो गया। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है लेकिन सबसे अधिक परेशानी सड़कों के डंगे बह जाने से हो रही है, ऐसे में ग्राम पंचायत रुपणी के गांव थड़ी का संपर्क कट गया है। यहां इकलौता मार्ग होने के कारण आने वाले समय में यहां सबसे अधिक दिक्कत राशन समेत आवाजाही को लेकर होगी। वीरवार को भी मार्ग बंद होने के कारण नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को चम्बा शहर में आवाजाही के लिए काफी दिक्कत हुई है।

उधर, कानूनगो दलजीत नरियाल ने बताया कि भारी बारिश व बादल फटने के कारण काफी नुक्सान हुआ है जिसकी रिपोर्ट बनाकर पटवारी को सौंप दी है। एसडीएम चम्बा अरुण कुमार ने बताया कि मौके पर नुक्सान का आकलन किया गया। राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। बता दें कि चम्बा जिला में बारिश के चलते 95 सड़कें बन्द हैं जबकि 170 ट्रांसफार्मर ठप्प पड़े हैं। पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच तुनुहट्टी के पास रात को बन्द हुआ था, जिसे अब यातायात के लिए बहाल कर दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News