मंडी : कांढी गांव में दोमंजिला मकान व गऊशाला जलकर राख, 21 लाख का नुक्सान
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 12:21 AM (IST)

जंजैहली/गोहर (ख्यालीराम): मंडी जिला के सराज की उपतहसील बागाचनोगी के कांढी गांव में एक दोमंजिला मकान और एक गऊशाला जलकर राख हो गई, जिससे पीड़ित परिवारों को करीब 21 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मकान में अचानक आग भड़क गई और इससे पूरे गांव में धुआं फैल गया, जिससे ग्रामीणों को आग लगने का पता चला। इसके बाद लोग आग बुझाने में जुट गए, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी 3 परिवार बेघर हो गए। उनके पास तन पर पहने कपड़ों के सिवा कुछ भी नहीं बच पाया है। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा कि भाग चंद पुत्र बृज लाल व गुमान सिंह फते राम पुत्र भाग चंद निवासी गांव कांढी कलबाड़ा, उपतहसील बागाचनोगी का दोमंजिला 9 कमरों का मकान तथा एक दोमंजिला 2 कमरों की गऊशाला जल गई है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 10-10 हजार की राशि जारी कर दी गई है।
बल्ह के गागल में दुकान में लगी आग
उधर, बल्ह विधानसभा के गागल कस्बे में एक दुकान जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार दिव्यांश रैडीमेड गारमैंट के नाम से लाल सिंह पुत्र मस्त राम दुकान करता था, जिसमें वह रैडीमेड कपड़ों, कॉस्मैटिक, कम्प्यूटर, प्रिंटर एवं मोबाइल असैसरी का कार्य करता था। वीरवार रात्रि दुकान में आग लगने से उसे लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। प्रभावित के अनुसार आग लगने की सूचना उसे सुबह पड़ोसियों द्वारा दी गई। जब वह मौके पर पहुंचा तो पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। सूचना देने पर पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नुक्सान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की है। आग लगने के कारणों की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन दुकान में शॉर्ट सर्किट होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here