Mandi: सुंदरनगर की कलौहड़ पंचायत में भीषण अग्निकांड, एक दर्जन झुग्गियां जलकर हुईं राख
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 07:40 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कलौहड़ में फोरलेन के साथ एक निजी जमीन पर बसी करीब एक दर्जन झुग्गी-झोंपड़ियां वीरवार दोपहर बाद आग लगने से राख हो गई हैं। आग किसी एक झोंपड़ी में लगी और वह कुछ ही पल में हवा के साथ फैलती चली गई।
जिस समय झुग्गियाें में आग लगी वहां पर सिर्फ बच्चे व महिलाएं ही मौजूद थे। सौभाग्यवश इनमें से कोई भी हताहत नहीं हुआ है, लेकिन सामान, बर्तन व कपड़े सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया है। स्थानीय लोग भी सुकेती खड्ड से पानी भर-भरकर आग बुझाने में लगे रहे तथा उसके बाद बीएसएल परियोजना की फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, जिसकी मदद से आग को और अधिक फैलने से रोक लिया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक करीब एक दर्जन झुग्गियां जल चुकी थीं।
गौरतलब है कि कलौहड़ पंचायत के धनेश्वरी गांव के साथ एक निजी भूमि पर दर्जनों के हिसाब से प्रवासी लोगों ने अपनी बांस व तिरपाल से झुग्गियां बना रखी हैं, जिनका वे भूमि मालिक को मासिक किराया देते हैं, लेकिन यहां पर झुग्गियाें को आग जैसी घटना से बचाने का कोई इंतजाम नहीं है। पंचायत समिति सदस्य कलौहड़ महेश शर्मा ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को आगजनी बारे सूचित कर प्रभावितों की मदद का आग्रह किया है।
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर प्रभावितों को करीब एक दर्जन कंबल और तिरपाल दे दिए गए हैं और उनके रहने का प्रबंध भी भूमि मालिक के निर्माणाधीन भवन में कर दिया गया है। प्रभावितों को प्रशासन की ओर से रात्रि और सुबह के भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रभावितों को नियमानुसार मदद की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here