फोटो स्टूडियो व कन्फैक्शनरी की दुकान में लगी आग, 4 लाख रुपए का नुक्सान

punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 11:47 PM (IST)

नगरोटा बगवां (ब्यूरो): नगरोटा बगवां की निकटवर्ती ग्राम पंचायत चाहड़ी में बीती रात एक फोटो स्टूडियो व कन्फैक्शनरी की दुकान में अचानक आग लगने से दुकानदार पवन कुमार पुत्र बृज लाल का कैमरा, कम्प्यूटर, प्रिंटर व कन्फैक्शनरी का सामान जल कर राख हो गया। इस अग्निकांड में पवन कुमार का करीब 4 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार दुकान में रात करीब 2 बजे आग लगी, जिसे दुकान के पास एक घर में रहने वाले किराएदार ने देखा तो पुलिस, अग्निशमन व दुकानदार को सूचित किया।

सूचना मिलते ही अग्निशमन प्रभारी राज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग पर तुरंत काबू न पाया जाता तो साथ लगती अन्य दुकानों को भी नुक्सान हो सकता था। रविवार को विधायक अरुण कुमार कूका ने पीड़ित दुकानदार को अपनी ओर से 50 हजार रुपए बतौर मदद प्रदान किए तथा प्रशासन को नुक्सान का जायजा लेकर मुआवजा देने के निर्देश दिए। एसडीएम शशि पाल नेगी ने बताया कि पीड़ित दुकानदार की हरसंभव मदद की जाएगी तथा तहसीलदार नगरोटा बगवां को कहा गया है कि वे दुकानदार को फौरी राहत प्रदान करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News