Bilaspur: आग लगने से पशुशाला राख, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 04:50 PM (IST)

घुमारवीं (जम्वाल): थाना घुमारवीं क्षेत्र के अंतर्गत लुहारवीं गांव में एक पशुशाला में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से पशुशाला के दरवाजे, टीन एंगल, घास सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में पीड़ित को लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान है। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया बिजली की सर्विस वायर में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उनकी सहायता से आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पीड़ित महेन्द्र सिंह निवासी लुहारवीं ने इस संबंध में थाना घुमारवीं में शिकायत दर्ज करवाई है। उधर स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारी नुक्सान के आकलन में जुटे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News