Chamba: भरमौर के इस गांव में आग की भेंट चढ़ा 3 मंजिला मकान, 1 दर्जन से अधिक भेड़-बकरियां जिंदा जली
punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 07:08 PM (IST)
भरमौर (उत्तम): जनजातीय उपमंडल भरमौर की गरोला पंचायत के सवाई गांव में आग लगने से 3 मंजिला मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। इस भीषण अग्निकांड में 1 दर्जन से अधिक भेड़-बकरियां जिंदा जली गईं। वहीं घर में रखी नकदी व ज्वैलरी आग की भेंट चढ़ गए हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद घटित हुई है। इसके बाद देर शाम तक राहत व बचाव कार्य जारी रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वन विभाग की सवाई बीट में 33 केवी बिजली की सप्लाई में शॉर्ट सर्किट के दौरान जंगल में आग लग गई। देखते ही देखते यह आग गांव में पहुंच गई, जिसमें चुन्नी राम का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया तो वहीं पर कई पुराने घर व घास को रखने के लिए अस्थायी शैड भी इसकी चपेट में आ गए। यही नहीं, सेब तथा अन्य फलदार पौधे भी इसकी चपेट में आए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही भरमौर प्रशासन व स्थानीय विधायक भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। घटना में हुए नुक्सान का आकलन किया जा रहा है। नायब तहसीलदार देवेंद्र गर्ग ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया है। नुक्सान का आकलन किया जा रहा है, जिसके बाद जल्द से जल्द प्रभावितों को फौरी राहत दे दी जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here