Chamba: सफेद जहर के साथ पंजाब के 2 तस्कर गिरफ्तार, एक आराेपी निकला नाबालिग
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 04:16 PM (IST)
चम्बा/ बनीखेत (पार्थ): जिला चम्बा पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) ने गोली जीरो प्वाइंट के पास नाकेबंदी के दौरान पंजाब के दो युवकों को 10.55 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
घटना वीरवार देर रात की है। एसआईयू की टीम ने गोली जीरो प्वाइंट पर नाका लगाया हुआ था और आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम की नजर पास ही स्थित एक वर्षाशालिका पर पड़ी, जहां दो युवक संदिग्ध हालत में बैठे थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो वे घबरा गए और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। युवकों के हावभाव देखकर पुलिस को शक हुआ और उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवकों के पास से एक प्लास्टिक की पुड़िया बरामद हुई, जिसे खोलने पर उसमें 10.55 ग्राम चिट्टा पाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। इनमें से एक युवक की पहचान बलराज के रूप में हुई है, जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से यह जानने के लिए सख्ती से पूछताछ की जा रही है कि वे यह नशा कहां से लाए थे और इसकी सप्लाई कहां करने वाले थे।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहीम जारी है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि देवभूमि में नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा।

