कालगा में होम स्टे में लगी आग, लाखों का नुकसान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 11:11 AM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश) : जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के कालगा में होम स्टे में आग लग गई। आग लगने की घटना से गांव में अफरातफरी का आलम रहा। रात के समय हुई इस घटना से लोग सहम उठे और हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी में आग पर काबू पाने में जुट गए। इस गांव तक सड़क भी नहीं है। ऐसे में अग्निशमन वाहन के पहुंचने की उम्मीद पहले ही खत्म थी। रात को लपटों से घिरा माउंटेन व्यू होम स्टे देखते ही देखते राख हो गया। लोगों ने जान पर खेलकर किसी तरह आसपास के घरों को बचा लिया। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की टीम नुकसान का जायजा लेने के लिए इलाके में गई है। इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया है। आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी थी।