ऊना: कुठियाड़ी में 2 भाइयों की पशुशाला में लगी भीषण आग, 3 मवेशी जिंदा जले
punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 12:51 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के तहत ग्राम पंचायत कुठियाड़ी में एक पशुशाला में आग लगने से 3 मवेशी जिंदा जल गए जबकि 15 क्विंटल तूड़ी भी जलकर राख हो गई। इस घटना में लगभग 3 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात कुठियाड़ी के वार्ड नम्बर-4 में 2 भाइयों यशपाल व राजकुमार पुत्र खुशी राम की सांझी टीनपोश पशुशाला में अचानक लग गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पशुशाला में बंधीं 3 भैंसें आग में जिंदा जल चुकी थीं। इस घटना में यशपाल की 2 भैंसें जबकि राजकुमार पुत्र ख़ुशी राम की एक भैंस आग में जिन्दा जल गई। वहीं पशुशाला के पास कुप्प में रखी लगभग 15 क्विंटल तूड़ी (पशुचारा) भी जल कर नष्ट हो गई है। सूचना मिलने पर प्रशासन की तरफ से मौके पर पहुंचे तहसीलदार अम्ब प्रेम धीमान ने माैके पर पहुंचे तथा मुआयना करने के बाद पीड़ित यशपाल को 20 हजार और राजकुमार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि जारी की। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here