ऊना में रोजगार का मौका: इस दिन होगा क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर के लिए Interview
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 05:17 PM (IST)
ऊना। मैसर्ज इम्यूनिटिक लाइफसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, गौंदपुर जयचंद, तहसील हरोली, जिला ऊना में क्वालिटी एश्यूरेंस आफिसर (ट्रेनी) के एक पद के लिए 29 दिसम्बर, 2025 को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार अधिकारी के कार्यालय परिसर में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पद के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि शैक्षणिक योग्यता बीएससी, एमएससी, बी.फार्मा और डी.फार्मा रखी गई है।
उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार को 15000/- रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपनी योग्यता प्रमाण-पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नम्बर, अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण-पत्र और अपना बायोडाॅटा की काॅपी अनुभव प्रमाण-पत्र अवश्य साथ लाएं।

