सुबाथू बस अड्डे में शाॅर्ट सर्किट से भोजनालय में लगी आग, युवक घायल
punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 08:42 PM (IST)

सुबाथू (निखिल): सुबाथू छावनी में रविवार को बस अड्डे पर स्थित मिठाई एवं भोजनालय में आग लग गई। आग प्रतिष्ठान के अंदर स्थित रसोई में लगी और एकाएक पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। दुकान छावनी प्रशासन के अधीन पुराने भवन में संचालित है। हादसे के दौरान रसोई में काम कर रहे युवक ने बताया कि वह सामान बना रहा था कि बिजली की तारों में शाॅर्ट सर्किट हुआ और पटाखा फटने जैसी आवाज आई। इसके बाद अचानक से आग लग गई और तेजी से फैलने लगी। इस हादसे में युवक घायल हो गया है।
2 स्थानीय युवकों ने जलने से बचाए 2 लाख रुपए
जब भोजनालय में आग लगी तो स्थानीय वासियों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ, ऐसे में बस अड्डे में हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। रसोई में 2 गैस सिलैंडर और रिफाइंड तेल भी रखा हुआ था। लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए जैसे-तैसे भवन की अन्य 5 दुकानों का सामान बाहर निकाला। दुकान के अंदर रसोई के साथ लगते कमरे की अलमारी में संचालक मंसाराम के बैग में कपड़े एवं 2 लाख रुपए थे लेकिन अलमारी में ताला लगा था और अंदर जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी, ऐसे में स्थानीय युवक वैभव एवं बब्बू औजार लेकर उस कमरे में घुस गए और ताला तोड़ कर बैग बाहर निकाल लाए।
14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र से आग बुझाने पहुंचे 100 सैन्य कर्मी
मामला बिगड़ता देख 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र को इसकी सूचना दी गई। कुछ समय में ही सैन्य अधिकारी पानी के बड़े टैंकर और तकरीबन 100 सैन्य कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। सैन्य कर्मियों ने भवन के सामने तथा पिछली तरफ से पानी फैंकना शुरू किया। रसोई दुकान के पिछले हिस्से में स्थित थी। कुछ समय बाद अग्निशमन विभाग भी मौके पर पहुंच गया और पूर्ण रूप से आग पर काबू पा लिया गया।
आग बुझाने में प्राकृतिक स्त्रोत बना सहायक
सेना का टैंकर दुकान के सामने की तरफ खड़ा था। जो सैन्य कर्मी एवं स्थानीय लोग सामने से आग बुझा रहे थे उन्हें तो टैंकर से पानी मिल रहा था। लेकिन भवन के पिछली तरफ से आग बुझा रहे सैन्य कर्मियों और स्थानीय वासियों को कठिनाई आ रही थी, ऐसे में भवन के नजदीक स्थित बावड़ी तथा हैंडपंप से पानी लेकर आग पर काबू पाया गया।
प्रभावितों को दी फौरी राहत राशि
एसडीएम सोलन ने भोजनालय संचालक को 10 हजार रुपए तथा साथ लगती 2 दुकान संचालकों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत दी। पुलिस प्रशासन ने कहा कि इस घटना पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। भोजनालय संचालक मनसा राम ने कि बताया कि उसका तकरीबन 2 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here