अम्ब के प्रताप नगर में दवाइयों के स्टोर में लगी आग, 1 लाख का नुक्सान
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 05:06 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): ऊना जिले के उपमंडल अम्ब के तहत आते प्रताप नगर में दवाइयों के स्टोर में आग लगने से करीब 1 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। फायर पोस्ट अम्ब से परिशामक गणेश कुमार, गृहरक्षक अजय कुमार व चालक सुशील कुमार पर आधारित दमकल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह नगर पंचायत अम्ब के तहत वार्ड नम्बर-9 ऊना रोड पर प्रताप नगर में डाॅ. अमित शर्मा पुत्र सुरेश कुमार के रिहायशी मकान में बनाए हुए दवाई के गोदाम में अचानक आग लग गई। पता चलते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और लोगों ने आग को बुझाना शुरू कर दिया। हालांकि सूचना मिलने पर दमकल कर्मी भी पहुंच गए और आग को बुझाया। फायर पोस्ट अम्ब के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण बिजली का शाॅर्ट सर्किट होना पाया गया है। इस घटना में करीब 15 लाख रुपए की सम्पत्ति को जलने से बचा लिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here