महिला प्रधान की शिकायत पर BDO सरकाघाट के खिलाफ FIR दर्ज

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 06:09 PM (IST)

सरकाघाट (पुरुषोत्तम): महिला पंचायत प्रधान द्वारा बीडीओ सरकाघाट के खिलाफ दी गई शिकायत में अब एफआईआर दर्ज हो गई है। बता दें कि सरकाघाट उपमंडल की एक पंचायत की महिला प्रधान ने 22 दिन पहले डीसी और एसपी मंडी को बीडीओ सरकाघाट के खिलाफ शिकायत दी थी कि बीडीओ उसके साथ बेहूदा हरकतें करता है और अवांछित मांगें कर रहा है। बीडीओ कभी कार्यालय में उसका हाथ पकड़ लेता है तो कभी काम करवाने के लिए क्वार्टर पर बुला रहा है।

एसपी मंडी ने 22 दिन पहले ही डीएसपी सरकाघाट को मामले की जांच के आदेश दे दिए थे लेकिन 20 दिनों तक कोई कार्रवाई न होता देख महिला प्रधान ने फिर से एसपी मंडी से न्याय की गुहार लगाई थी और यह चेतावनी दी थी कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वह जिला मुख्यालय में अनशन पर बैठ जाएगी।

मामले में बढ़ते दबाव को देखते हुए बीती रात सरकाघाट थाना में बीडीओ सरकाघाट के खिलाफ  एफआईआर दर्ज की गई। मामले की जांच खुद डीएसपी सरकाघाट कर रहे हैं। एडीशनल एसपी मंडी पुनीत रघु ने बीडीओ सरकाघाट के खिलाफ  मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News