सरकाघाट-घुमारवीं सुपर हाईवे पर हादसा, तेज रफ्तार टिप्पर की चपेट में आने से युवक की मौ.त
punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 04:22 PM (IST)
सरकाघाट (महाजन): सरकाघाट-घुमारवीं सुपर हाईवे पर डबरोग के नजदीक जोहड़ मोड़ पर बुधवार को एक युवक की अनियंत्रित टिप्पर की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय रितेश शर्मा पुत्र बसंत सिंह निवासी गांव डबरोग वार्ड नंबर-7 के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार रितेश घर से रोजाना की तरह अपने होटल बरच्छवाड़ की ओर पैदल जा रहा था कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे टिप्पर की चपेट में आकर कुचला गया। टिप्पर इतनी तेज रफ्तार से जा रहा था कि पहले उसने सड़क किनारे रखी पानी की टंकी को तोड़ा फिर टैलीफोन के खंभे को उखाड़ते हुए सड़क पर पलट गया, जिसकी चपेट में आकर युवक की मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद टिप्पर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक के शव को कब्जे में लिया तथा चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की। सरकाघाट पुलिस थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने बताया कि टिप्पर चालक कृष्ण चंद (44) पुत्र गरजा राम निवासी गांव बड़ाल डाकघर गोपालपुर तहसील सरकाघाट को हिरासत में ले लिया है। उधर, डीएसपी संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस ने चालक के विरुद्ध तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने और गैर-इरादत्नत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक रितेश शर्मा अविवाहित था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here