फिल्म स्टार गोविंदा ने मां ज्वालामुखी, बगलामुखी और बज्रेश्वरी मंदिर में टेका माथा
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 07:26 PM (IST)

ज्वालामुखी/कांगड़ा (ब्यूरो/अविनाश): फिल्म स्टार गोविंदा ने शनिवार को अपनी पत्नी के साथ कांगड़ा स्थित शक्तिपीठों ज्वालामुखी, बगलामुखी व बज्रेश्वरी मंदिर में शीश नवाया। गोविंदा हर साल देवियों के दर्शन करने के लिए हिमाचल आते हैं। सबसे पहले गाविंदा ने मां ज्वालामुखी के दरबार में हाजिरी लगाई और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। पुजारी वर्ग ने उन्हें मां का सिरोपा, चुनरी व प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद गोविंदा ने मां बगलामुखी मंदिर में माता का आशिर्वाद लिया और फिर परिवार सहित मां बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में माथा टेका।
मंदिर के पुजारी रामप्रसाद शर्मा ने गोविंदा को मंदिर के इतिहास बारे जानकारी दी। वहीं मंदिर प्रशासन द्वारा उन्हें माता का चित्र व सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। गोविंदा के आने की खबर मंदिर में दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं को जैसे ही लगी तो हर कोई उन्हें देखने व उनके साथ सैल्फी खिंचवाने लगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि आखिरकार मां ने उनकी प्रार्थना सुनी और उन्हें दर्शन करने के लिए बुलाया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here