‘इस’ तारीख को लांच होगा फिल्म ‘मिस्टर मोदी’ का Trailer

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 11:55 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के निर्माता व निर्देशक अक्षय चंदेल की हिन्दी फीचर फिल्म ‘मिस्टर मोदी’ का ट्रेलर 1 जून जबकि फिल्म का पोस्टर 25 मई को लांच होगा। इस फिल्म में मुख्य किरदार सौरभ अग्निहोत्री निभा रहे हैं जो इससे पूर्व जॉली एल.एल.बी. और भाग मिल्खा भाग जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म में अक्षय नेगटा व सिमरन खागटा का अहम रोल है, वहीं फिल्म में अधिकतर स्टार कास्ट हिमाचल से ही हंै। फिल्म निर्देशक ने बताया कि इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं बारे बताया गया है। मोदी इस फिल्म में मुख्य नायक हैं तो इनके द्वारा चलाई गईं योजनाएं तो निश्चित रूप से चर्चा में रहेंगी।

यह है फिल्म की खासियत 
इस फिल्म को ए.सी. फिल्म्स द्वारा फाइनांस किया गया है। इसके साथ ही संगीत के लिए अलग-अलग व्यावसायिक लोगों की मदद ली जा रही है। निर्देशक का कहना है कि यह फिल्म आम फिल्मों की तरह है जिसमें संगीत, थ्रिल, रोमांस और फाइट के दृश्य हैं। यह फिल्म बॉलीवुड जैसी ही मसाला फिल्म है जिसमें हर रंग को दिखाने का प्रयास किया गया है। फिल्म की खासियत यह है कि यह केवल मनोरंजन प्रधान न होकर सामाजिक मुद्दों को उठाने का काम भी बखूबी करती है। 

3-4 महीनों में बनकर तैयार होगी फिल्म
फिल्म निर्माण का कार्य आजकल जोरों पर चल रहा है और उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले 3-4 महीनों में फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी। बताते चलें कि प्रदेश ने भी अब बॉलीवुड में अपनी धमक दिखाना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में प्रदेश के निर्माता व निर्देशक अक्षय चंदेल ने अपनी पहली हिन्दी फीचर फिल्म मिस्टर मोदी से बॉलीवुड फिल्म निर्माण में कदम रखा है। बचपन से ही अभिनय और लेखन का शौक रखने वाले अक्षय ने बताया कि वह शॉर्ट फिल्मों के साथ-साथ टी.वी. पर आने वाले बड़े ब्रांड के विज्ञापन भी निर्देशित कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News