Himachal: मोदी के दिल में सदा भारत और भारतीय सेना : अनुराग ठाकुर

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 04:35 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सेना के जवानों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करने का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारत और भारतीय सेना मोदी के दिल में है और इसके सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना के अधिकारियों और जवानों के साथ भेंट कर आप्रेशन सिंदूर व सफल एयर स्ट्राइक के लिए सेना को बधाई दी।

यह पहला अवसर नहीं है जब मोदी जी सेना के उत्साहवर्धन के लिए इतनी सहजता के साथ जवानों के बीच पहुंचे हों, 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ऐसे कई अवसर आए जब मोदी जी भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े मिले। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी जी के सार्वजनिक जीवन में ऐसे कई अवसर आए जब वह भारतीय सेना के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़े रहे। सेना के सशक्तिकरण से लेकर आधुनिकीकरण के लिए मोदी जी सदा तत्पर रहे।

आज भारत की सेना आधुनिक हथियारों से लैस है और देश रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो चुका है। भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी एयरफोर्स है। हमारी वायुसेना के पास 1700 से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें सुखोई-30, राफेल, मिराज-2000 और तेजस जैसे एडवांस्ड फाइटर जैट शामिल हैं। एयरफोर्स के पास एयर डिफैंस सिस्टम, अर्ली वॉर्निंग सिस्टम और मिसाइल सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीकें भी हैं। भारत सैन्य शक्ति, तकनीक, बजट और वैश्विक रैंकिंग में पाकिस्तान से स्पष्ट रूप से आगे है। सेना के प्रति मोदी जी की आत्मीयता व विश्वास सबके लिए प्रेरक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News