मंडी बस स्टैंड के बाहर SFI-ABVP के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, जमकर चले लात-घूंसे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 09:22 PM (IST)

मंडी (रजनीश): वल्लभ काॅलेज मंडी के बाहर 2 छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित बस स्टैंड के बाहर हुई बताई जा रही है। मंगलवार बाद दोपहर मंडी बस स्टैंड के बाहर विद्यार्थी एकत्रित थे और इस बीच एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच में किसी बात को लेकर बहसबाजी और अभद्र टिप्पणी करने के कारण आपस में उलझ गए और बात मारपीट तक बढ़ गई। इसके बाद दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच में लात-घूंसे भी चले। इस मारपीट में एक छात्र घायल हुआ है।

उधर, इस घटना की सूचना मिलने के बाद वल्लभ काॅलेज प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी, जिसके बाद दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं को बुलाकर बातचीत की। वल्लभ काॅलेज के प्राचार्य वाईपी शर्मा ने बताया कि जरूरी बैठक के चलते डीसी कार्यालय में गया हुआ था। काॅलेज परिसर के बाहर मारपीट की सूचना मिली तो स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाया गया। वहीं एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि मामला ध्यान में आया है। पुलिस को कालेज में भेजा गया था। मामले की जांच की जा रही है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News