हिमफैड के गोदाम से 158 बोरी खाद चोरी, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 10:52 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): गोहर के हिमफैड खाद डिपो के गोदाम से खाद की 158 बोरियां चोरी होने का मामला सामने आया है। इस बारे में पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गोहर के चौगान स्थित गोदाम के ताले शटर से गायब थे और जब गोदाम प्रभारी शेष राम ने गोदाम का शटर खोला तो वहां से खाद के विभिन्न बैग जिनमें 15-15-15 के 22 बैग, यूरिया के 9 बैग, एसएसपी के 11 बैग, एमओपी के 81 बैग, कैलिशयम नाइट्रेट के 20 बैग और जिंक प्लस के 15 बैग सहित कुल 158 बैग गायब थे जिनकी कीमत 1 लाख 31 हजार रुपए बनती है। इस बारे हिमफैड प्रभारी की ओर से शिकायत दर्ज की गई है।
बता दें कि हिमफैड का गोदाम चैलचौक बाजार से बिल्कुल ही वीरान जगह पर है और सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं और न ही देखभाल के लिए चौकीदार रखा गया है। इस कारण शातिरों ने शटर के ताले तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस को मिली शिकायत के बाद एएसपी मंडी विवेक चाहल ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल का दौरा कर गोहर थाना को अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि चैलचौक व अन्य स्थानों की सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। पुलिस शीघ्र ही इस चोरी की घटना को सुलझा लेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here