एफसीआई केंद्र पांवटा साहिब में रिकॉर्ड तोड़ गेहूं की खरीद, खरीदा 21 हजार क्विंटल गेहूं

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 03:21 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : कोरोना के बीच सिरमौर जिला में किसानों को बड़ी राहत मिली है जिला में पहली बार ऐसा हुआ है कि गेहूं खरीद के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं और किसान मालामाल हो गए। भारतीय खाद्य निगम एफसीआई केंद्र पौंटा साहिब में अभी तक 700 से अधिक किसानों से गेहूं की खरीद की जा चुकी है। कृषि उपज एवं विपणन समिति के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने बताया कि एफसीआई पोंटा साहिब में अभी तक करीब 21 हजार क्विंटल गेहूं खरीद चुकी है जो गत वर्ष के मुकाबले कहीं अधिक है। उन्होंने यह भी बताया कि गेहूं विक्रेताओं को एफसीआई द्वारा 24 घंटे के भीतर ऑनलाइन पेमेंट उनके खाते में की जा रही है। गेहूं का दाम इस बार 1925 में प्रति क्विंटल तय किया गया था। गौर हो कि सरकार ने निर्णय लिया था कि लॉकडाउन के बीच सभी किसानों का गेहूं पांवटा साहिब एफसीआई केंद्र में ही खरीदा जाएगा ताकि उन्हें अन्य राज्यों में गेहूं बेचने ना जाना पड़े। इसके अलावा काला अंब में भी एफसीआई द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है काला आंखों में भी अभी तक 857 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News