कुनेरन में 2 कनाल भूमि पर गेहूं की फसल राख, विद्युत लाइन से चिंगारियां निकलने से लगी आग
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 05:44 PM (IST)

दौलतपुर चौक, (परमार): घनारी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुनेरन में रविवार दोपहर को अचानक भड़की आग से करीब 2 कनाल में गेहूं की फसल जल गई। जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे लोगों ने गेहूं के खेतों में आग लगी देखी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने एकजुट होकर गेहूं में लगी आग पर काबू पाया। कर्म चंद पुत्र ज्ञान चंद वासी कुनेरन ने बताया कि आग लगने से उसकी करीब 2 कनाल गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है, जबकि ज्यादातर गेहूं की फसल को गांव के युवाओं ने बचा लिया।
कर्म चंद के मुताबिक उसके खेत के समीप विभाग का पेयजल नलकूप नं.-25 है और इस नलकूप से विद्युत आपूर्ति लाइन उसके खेत से गुजरते हुए नकड़ोह नलकूप के लिए निकाली गई है। इसी विद्युत लाइन पर दोपहर के समय चिंगारियां उठीं और नीचे गेहूं की फसल पर पड़ीं जिससे खेत में आग भड़क गई। उन्होंने बताया कि इस बारे उन्होंने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों और राजस्व विभाग को सूचना दे दी है। पंचायत प्रधान गुरमुख सिंह ने बताया कि आग लगने से वार्ड पंच कर्म चंद की फसल काे नुक्सान हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से नुक्सान का मुआवजा देने की मांग उठाई है।