PICS: सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कमरूनाग में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 11:39 AM (IST)

गोहर: बड़ा देव कमरूनाग का ऐतिहासिक सरानाहुली मेला श्रद्धा और उमंग के साथ वीरवार को सम्पन्न हुआ। मेले में प्रदेशभर से करीब 50 हजार श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने देवता के दरबार में माथा टेका तथा अपने-अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। देवता की पवित्र झील में सरानाहुली मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने सोना, चांदी और नकदी भी चढ़ाई। बुधवार और वीरवार को देवता का सरानाहुली मेला हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रदेश के धार्मिक स्थलों में पशु बलि पर लगी रोक के नियमों का पालन करते हुए देव कमरूनाग कमेटी ने देव स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई पशु बलि नहीं होने दी। पुलिस प्रशासन ने भी मेले में पशु बलि को लेकर कड़ा पहरा रखा। कांढी कमरूनाग पंचायत के प्रधान मान सिंह ठाकुर ने देव कमरूनाग के सरानाहुली मेले में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की पुष्टि की है PunjabKesari

कोई नहीं करता इस मेले का उद्घाटन 
देव कमरूनाग के इस 2 दिवसीय मेले का आज तक का इतिहास है कि इस मेले का कोई उद्घाटन व समापन नहीं करता। 
PunjabKesari

खुले में काटी रात
देव कमरूनाग परिसर में ठहरने के लिए लोगों को सुविधाओं की कमी खलती नजर आई। देव स्थल में मात्र 14-15 सराय हैं। इसके अलावा ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है और सरकार आज तक यहां पर विश्राम गृह का निर्माण नहीं कर पाई है जिसके चलते मेले में आए श्रद्धालुओं को रात खुले आसमान के नीचे काटनी पड़ती है।
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News