Himachal: श्रीखंड महादेव यात्रा का दूसरा जत्था रवाना, 1350 से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं प्रस्थान
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 10:46 PM (IST)

आनी (ब्यूरो): श्रीखंड महादेव की धार्मिक यात्रा के लिए शुक्रवार कोे 557 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना हुआ। जैसे ही यह जत्था बेस कैंप से आगे बढ़ा, पूरा निरमंड क्षेत्र हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इस जत्थे के 13 जुलाई को श्रीखंड शिखर पर पहुंचने की संभावना है। अब तक 2 दिन में 1350 से अधिक श्रद्धालु धार्मिक यात्रा पर निकल चुके हैं। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। खास बात यह है कि इस बार मौसम भी अनुकूल बना हुआ है।
मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, जिससे यात्रा के निर्विघ्न संचालन की संभावना प्रबल हो गई है। स्थानीय प्रशासन और श्रीखंड सेवा ट्रस्ट द्वारा यात्रा को सुचारू बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उन्हें बेस कैंप में मैडीकल जांच के बाद ही आगे भेजा जा रहा है। यात्रा के दौरान 5 बेस कैंप बनाए गए हैं, जहां चिकित्सीय सुविधा, पुलिस बल, होमगार्ड व रैस्क्यू दल तैनात हैं।