Himachal: धार्मिक स्थलों की यात्रा से लाैट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 26 से अधिक घायल
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 11:37 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर धार्मिक स्थलों की यात्रा कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। हादसा देर रात 2 बजे के आसपास हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के नम्होल क्षेत्र में हुआ, जब बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में बस में सवार कुल 36 यात्रियों में से 26 से अधिक को चोटें आई हैं, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। गनीमत यह रही कि इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं गई।
पंजाब से श्रद्धालुओं को लेकर शिमला लौट रही थी बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह निजी बस पंजाब से श्रद्धालुओं को लेकर शिमला लौट रही थी। श्रद्धालु गुरु पूर्णिमा के विशेष अवसर पर धार्मिक स्थलों की यात्रा पर गए हुए थे। देर रात जब बस नम्होल क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी चालक अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस सीधे सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे के दाैरान माैके पर चीखाेपुकर मच गई।
स्थानीय लोग बने फरिश्ता, घायलों को निकाला बाहर
हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिना देर किए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने बस में फंसे घायलों को तुरंत बाहर निकाला और इसके बाद एंबुलैंस की सहायता से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को एम्स बिलासपुर रैफर किया गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
एम्स बिलासपुर में भर्ती घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम घायलों का इलाज कर रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसे के पीछे क्या कारण थे। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने हादसे की पुष्टि की है। उन्हाेंने बताया कि पुलिस द्वारा हादसे में घायल हुए लाेगाें की जानकारी जुटाई जा रही है