Himachal: वडोदरा के श्रद्धालु की अटूट आस्था, मां चिंतपूर्णी काे अर्पित किया रत्नों से सजा मुकुट और सोने के नेत्र

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 12:14 PM (IST)

चिंतपूर्णी (राकेश): हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां चिंतपूर्णी मंदिर में उस समय एक भावुक पल देखने को मिला, जब गुजरात के वडोदरा से आए श्रद्धालु कौशल सेखड़ी ने मां के दरबार में रत्नों से सजा खूबसूरत मुकुट और सोने से बने नेत्र भेंट किए।

कौशल सेखड़ी बीते 12 वर्षाें से हर सावन में मां चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए आते हैं। हर बार वह मां को अपनी श्रद्धा और आस्था के प्रतीक के रूप में कुछ न कुछ भेंट जरूर चढ़ाते हैं। इस बार उन्होंने जो मुकुट और नेत्र चढ़ाए, वो बारीक कारीगरी और चमचमाते रत्नों से सजे हैं। मां के विग्रह पर ये मुकुट बहुत सुंदर लग रहा है और भक्तों को भी आकर्षित कर रहा है।

मंदिर के पुजारी रोहन कालिया ने विधि-विधान से पूजा करवाई और परिवार सहित सेखड़ी जी को मां का आशीर्वाद दिलवाया। पूजा के बाद कौशल सेखड़ी ने कहा कि मां चिंतपूर्णी की मुझ पर हमेशा कृपा रही है। मेरी हर मनोकामना मां ने पूरी की है। मैं जो कुछ भी हूं, मां की वजह से हूं। इसलिए हर साल सावन में यहां आकर मां के चरणों में कुछ न कुछ चढ़ाता हूं।

कौशल सेखड़ी ने ये भी कहा कि उनका पूरा परिवार मां चिंतपूर्णी के चरणों में नतमस्तक है और मां के आशीर्वाद से ही उनके जीवन में सुख-शांति बनी हुई है। मां चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों और प्रशासन ने कौशल सेखड़ी के इस योगदान की सराहना की है और इसे मां के श्रृंगार में शामिल कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News