टांडा अस्पताल में सुविधाएं घटाईं, आम लोगों की परेशानी बढ़ाई : बाली

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 06:27 PM (IST)

धर्मशाला (सौरभ): पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने टांडा मैडिकल कॉलेज अस्पताल की बदहाली को लेकर जयराम सरकार पर तीखा हमला बोला है। धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान बाली ने कहा कि टांडा में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। आम व गरीब लोगों को तो कोई पूछने वाला नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सूबे के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में कांग्रेस के समय दी गई सुविधाओं को भी बन्द किया जा रहा है। अस्पताल का सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बन्द होने से मरीजों को रैफर किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से टांडा अस्पताल में सुविधाओं को बेहतर बनाने की मांग की। बाली ने कोरोना संकट को देखते हुए आगामी त्यौहारों के सीजन के मद्देनजर सरकार से अभी से पूरी सावधानी बरतने की अपील भी की। उन्होंने सरकार पर कांगड़ा जिला की अनदेखी का आरोप लगाते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधर में लटके काम, एनएच व रेल प्रोजेक्ट्स पर जवाब मांगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि इस समय बढ़ती बेरोजगारी सबसे गंभीर मसला है। बाली ने कहा कि बेरोजगारों को अपनी जंग स्वयं लड़ने के लिए सड़कों पर उतरना होगा। उन्होंने कंडक्टर भर्ती का पेपर लीक होने के मामले में सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News