खड़े ट्रक में चालक का शव मिलने से फैली सनसनी (Video)

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 08:20 PM (IST)

बी.बी.एन.: ट्रक आप्रेटरों की देशव्यापी हड़ताल के दौरान नालागढ़ के तहत चौंकीवाला में ट्रक यूनियन की पार्किंग में खड़े एक ट्रक से चालक का शव बरामद हुआ है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनूप सिंह (45) पुत्र अमर सिंह निवासी बनूड़ी, तहसील जसवां, जिला कांगड़ा ट्रक पर बतौर चालक तैनात था। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। मृतक ड्राइवर की पहचान उसकी भांजी ने की है। वहीं पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा हर पहलु से जांच कर रही है। मौत के सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News