Himachal: चलती स्कूटी बनी आग का गोला! चालक बुरी तरह झुलसा, PGI रेफर

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 01:12 PM (IST)

बड़सर, (नवनीत): बड़सर उपमंडल के बणी स्थित आई.टी.आई. के पास चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार सहेली निवासी जोगिंदर कुमार रात के समय अपने घर की ओर जा रहा था कि अचानक स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी में आग लगते ही चालक ने शोर मचाया जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे व आग बुझाने का प्रयास किया परंतु चालक तब तक काफी हद तक झुलस चुका था। 

लोग उसे बड़सर अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मैडीकल कालेज हमीरपुर, वहां से एम्स बिलासपुर व अब पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एस.एच.ओ. बड़सर गुरबख्श सिंह ने बताया कि अभी घायल व्यक्ति बयान देने की स्थिति में नहीं है। बयान मिलते ही इस संदर्भ में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News