बढ़ रही पक्षियों की संख्या पर जताई चिंता

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 11:01 AM (IST)

गग्गल (अनजान) : एयरपोर्ट के आसपास पिछले कुछ समय से हो रही पक्षियों की बढ़ोतरी चिंता का विषय है क्योंकि इसमें लापरवाही किसी दुर्घटना का कारण बन सकती है। यह बात शुक्रवार को गग्गल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने गग्गल एयरपोर्ट पर निदेशक किशोर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कही। बैठक में उपस्थित ए.डी.सी. तथा कांगड़ा के एस.डी.एम. अभिषेक वर्मा से एयरपोर्ट अधिकारियों ने मांग की कि एयरपोर्ट क्षेत्र के आसपास से पड़ों की कटाई व छंटाई करवाई जाए, क्योंकि कुछ पेड़ हवाई यातायात में बाधा पैदा कर रहे हैं। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में एयरपोर्ट का कूड़ा आदि ठिकाने लगाने पर भी चिंतन किया गया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News