Mandi: 2 पक्षों में मारपीट काे लेकर क्रॉस एफआईआर दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 04:47 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): पुलिस थाना धनोटू के तहत गांव भौर में 2 पक्षों के बीच हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ अलग-अलग शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पहली शिकायत राजेश कुमार निवासी गांव भौर की ओर से दर्ज करवाई गई है। राजेश ने आरोप लगाया कि गांव में अवु ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की। वहीं चन्द्रमणि खुखरी लेकर मौके पर आ गया और अन्य करीब आधा दर्जन लोग भी उनके साथ मारपीट में शामिल हो गए। राजेश के अनुसार झगड़े के दौरान उसके साथ गाली-गलौच की गई, उसकी मां के साथ धक्का-मुक्की की गई।

दूसरे पक्ष की ओर से सूरत नायक निवासी गांव भौर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि भौर में सूरज और जगन नायक ने करीब 10 लोगों के साथ मिलकर उसका रास्ता रोककर सामूहिक मारपीट की। सूरत का कहना है कि जगन नायक ने तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। बीच-बचाव करने आए मनी और संजय नायक को भी पीटा गया। डी.एस.पी. भारत भूषण ने बताया दोनों शिकायतों के आधार पर पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना धनोटू पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान, मैडीकल रिपोर्ट तथा साक्ष्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News