Himachal: प्रवासी पक्षियों से गुलजार हुई ब्यास, विक्टोरिया ब्रिज बना आकर्षण का केंद्र

punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 03:55 PM (IST)

मंडी, (रजनीश): सर्दियां शुरू होते ही दुनिया के कई हिस्सों से प्रवासी पक्षियों ने हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर का रुख करना शुरू कर दिया है, जिससे यह क्षेत्र प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण बन गया है। साइबेरिया, चीन, तिब्बत और यूरोपीय देशों जैसे दूर-दराज के स्थानों से आए इन मेहमान पक्षियों ने मंडी से होकर बहने वाली ब्यास नदी और कुछ अन्य स्थानीय जलाशयों को अपना अस्थायी निवास बना लिया है।

स्थानीय निवासियों और वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष प्रवासी पक्षियों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रही है। मंडी शहर के ऐतिहासिक विक्टोरिया ब्रिज के आसपास का क्षेत्र इन दिनों खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर इन पक्षियों को ब्यास नदी की ठंडी और शांत धाराओं में सक्रिय रूप से तैरते और उड़ान भरते देखा जा सकता है।

यह अद्भुत नजारा स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी खूब भा रहा है। इस वर्ष इन प्रवासी पक्षियों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक दर्ज की गई है, जो क्षेत्र की पारिस्थितिकी के लिए एक सकारात्मक संकेत है। विक्टोरिया ब्रिज के आसपास सुबह और शाम के समय इन खूबसूरत पक्षियों को ब्यास की ठंडी और स्वच्छ धाराओं में भोजन तलाशते और अठखेलियां करते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

वासु डोगर, डी.एफ.ओ., वन मंडल मंडी का कहना है कि यदि किसी भी नागरिक को इन पक्षियों के अवैध शिकार या किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखती है तो वे तुरंत निकटतम वन अधिकारी को सूचित करें। विभाग का उद्देश्य है कि ये प्रवासी पक्षी सुरक्षित रूप से अपना शीतकालीन प्रवास पूरा कर सकें। 

शिकारियों से सुरक्षा के लिए कड़ी निगरानी

इन दुर्लभ और खूबसूरत पक्षियों को शिकारी तत्वों से बचाने के लिए वन विभाग ने कमर कस ली है। विभाग ने जल निकायों के आसपास 24 घंटे निगरानी रखने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही विभाग ने स्थानीय निवासियों से भी अवैध शिकार रोकने में सहयोग की अपील की है। वन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से आग्रह किया है कि यदि उन्हें नदी के किनारे या जलाशयों के पास कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो वे तुरंत निकटतम वन अधिकारी को सूचित करें।

वन विभाग ने की पक्षियों की पहचान

वन विभाग ने ब्यास नदी के किनारे डेरा डाले इन प्रवासी पक्षियों की कुछ प्रमुख प्रजातियों की पहचान की है। इनमें रड्डी शेल्डक, साइबेरियन स्टोनचैट, कॉमन सैंडपाइपर, टफ्टेड डक, सिट्रीन वैगटेल, लिटिल कॉर्पोरेंट, ग्रेलैग गूज, व्हिस्कर्ड टर्न, ग्रेट कॉर्पोरेंट, रैड-वॉटल्ड लैपविंग, कॉमन शेल्डक, वुड सैंडपाइपर, ओरिएंटल डार्टर, पोंड हेरॉन और ऐशी क्राऊन स्पैरो लार्क शामिल हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News