ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से हुआ धमाका, नल से पानी पी रहे युवक की मौत
punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 08:34 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): थाना डमटाल के तहत गांव बाड़ी खड्ड में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि बाड़ी खड्ड गांव में बलीर पेयजल स्कीम के तहत लगे नल से राहुल यादव (19) पुत्र शाम लाल निवासी सोनीपुर असम पानी पी रहा था। इस दौरान पेयजल स्कीम के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी निर्मल सिंह पुत्र मालकियत सिंह निवासी भप्पू ने बताया कि वह साथ लगे क्रशर में काम कर रहा था तो ट्रांसफार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण बड़ा धमाका हुआ। उस समय युवक पानी पी रहा था। जब तक वह पहुंचा, युवक दम तोड़ चुका था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव नूरपुर अस्पताल भेजकर धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।