एक्सरसाइज ऑफ नाइट डोमिनेंस अभियान चला 3 हजार वाहनों की चैकिंग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 12:08 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): उत्तरी रेंज स्तर पर कांगड़ा, चंबा और ऊना जिला में पिछले तीन माह से एक्सरसाइज ऑफ नाइट डोमिनेंस का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 28 और 29 जून की रात को भी 11.30 बजे से लेकर सुबह 4.30 बजे तक इस अभियान को चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व डी.आई.जी. पुलिस नार्थ रेंज धर्मशाला सुमेधा द्विवेदी द्वारा किया गया।
डी.आई.जी. ने बताया कि पिछले तीन महीनों से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत तीनों जिलों के एसपी, एसडीपीओ और एसएचओ समेत पुलिस चौकियों के प्रभारी रात को नाकों पर वाहनों की चैकिंग कर रहे हैं। तीनों जिलों में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने 3000 से अधिक वाहनों की चैकिंग की, जिसमें 438 के चालान काट कर 78,800 रुपए का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि कोविड नियमों की पालना न करने पर 30 चालान कर 16,500 रुपए जुुर्माना मौके लिया गया। इसके अलावा अवैध खनन के 5 चालान कर 21 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया। डीआईजी नॉर्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News