बिना बिल के आभूषण ले जाते पकड़ा व्यापारी, विभाग ने मौके पर वसूला 100920 रुपए जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 06:21 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में त्यौहारी सीजन में आबकारी एवं कराधान विभाग अलर्ट हो गया है। इसी के चलते विभाग ने बिलासपुर जिला में 3 टीमों का गठन किया है। इन विभागीय टीमों ने अपना विशेष अभियान तेज कर दिया है। जानकारी के अनुसार विभाग की एक टीम ने बिलासपुर शहर के समीप बामटा चौक के पास लगाए गए नाके के दौरान सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी कमल ठाकुर की अगुवाई में टीम ने पंजाब से हिमाचल आ रही पंजाब नंबर की एक कार को रोका।

कार की चैकिंग करने पर उसमें सोना-चांदी के आभूषण पाए गए। कार सवार व्यापारी से इन आभूषणों का बिल मांगा गया तो वह कोई बिल पेश नहीं कर सका। बरामद हुए आभूषणों का मूल्य 1682000 रुपए आंका गया, जिसके चलते व्यापारी को 100920 रुपए जुर्माना लगाकर मौके पर ही वसूल किया गया। वहीं उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला बिलासपुर मनोज डोगरा ने पुष्टि करते हुए बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे ताकि कर चोरी को रोका जा सके व सरकारी राजस्व को बढ़ाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News