काजा व किलाड़ से मतदान उपरांत हवाई मार्ग से सुरक्षित पहुंचाई गई ईवीएम

punjabkesari.in Sunday, Oct 31, 2021 - 06:10 PM (IST)

शिमला : मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, सी. पालरासु ने बताया कि उप-निर्वाचन-2021 के लिए 30 अक्टूबर, 2021 शनिवार को मतदान संपन्न होने के उपरांत ईवीएम मशीनों को सुरक्षित ढंग से स्ट्रांग रूम तक पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंडी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत लाहौल-स्पीति जिला के काजा क्षेत्र से मतदान के बाद ईवीएम हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित केलांग लाई गई हैं। इसके अतिरिक्त चंबा जिला के किलाड़ क्षेत्र से भी मतदान के बाद ईवीएम हवाई मार्ग से सुरक्षित ढंग से चंबा में स्ट्रांग रूम तक पहुंचा दी गई हैं। मतदान दल भी मतदान कार्य संपन्न करने के बाद वापस लौट गए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य मतदान केंद्रों से भी ईवीएम मतदान के उपरांत स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखी गई हैं। मतगणना का कार्य 2 नवंबर, 2021 मंगलवार को पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 17 वोटर रजिस्टर तथा इस से संबंधित अन्य सहायक दस्तावेजों की संवीक्षा का कार्य भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षकों द्वारा पूर्ण कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News