Kangra: आयरन की गोली खाकर सेहत बिगड़ने का मामला : सभी बच्चे सुरक्षित

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 09:51 PM (IST)

नूरपुर (राकेश): नूरपुर क्षेत्र के राजा का बाग स्थित स्कूल में बुधवार को आयरन की गोली के सेवन के बाद कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले पर स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्या मेघना महाजन ने प्रैस वार्ता कर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि यह आयरन की दवा केंद्र सरकार के स्कूल हैल्थ प्रोग्राम के तहत प्रत्येक बुधवार को क्षेत्र के सभी स्कूलों में नियमित रूप से दी जाती है। इसी क्रम में स्कूल के सभी विद्यार्थियों को दवा दी गई थी, जिसमें से 5 बच्चों को चक्कर व उल्टी जैसी हल्की शिकायत हुई।

उन्होंने बताया कि 2 छात्राओं को अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम, जिसमें जसूर पीएचसी प्रभारी डॉ. मंगल दास व सुपरवाइजर पवन शामिल थे, ने बताया कि बुधवार को क्षेत्र के कुल 63 सरकारी व निजी स्कूलों में यह दवा दी गई। पहली से 5वीं कक्षा तक के बच्चों को गुलाबी और छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को नीली गोली दी जाती है। बीएमओ नूरपुर डॉ. दिलवर सिंह के निर्देशानुसार संबंधित दवा को सील कर जांच के लिए दवा नियंत्रण विभाग को भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News