Kangra: 8 फरवरी तक बंद रहेगा यह मार्ग, जानें क्या है कारण
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 03:29 PM (IST)
नूरपुर, (रूशांत)। लोक निर्माण विभाग के उपमंडल रैहन के सहायक अभियंता अमित गुलेरिया ने बताया कि रैहन-भटोली वाया चमराल सड़क पर विभिन्न जगहों पर बारिश से हुए नुक्सान की मुरम्मत करने, सीमैंट कंक्रीट पेवर बिछाने और यू शेप नालियां आदि बनाने के लिए यह सड़क मार्ग 8 जनवरी से 8 फरवरी तक बंद रहेगा।
उन्होंने बताया कि वैकल्पिक सड़क मार्ग के लिए लोग एम.टी.एन. सड़क रैहन से वाया मिंता-भटोली सड़क मार्ग और एम.टी.एन. सड़क से लरूंह सड़क मार्ग का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि एस.डी.एम. फतेहपुर को अनुमति बारे पत्र भेज दिया है।

