बहन की दी किडनी भी नहीं बचा पाई जान, सैनिक का दिल्ली के आर्मी अस्पताल में निधन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 01:53 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र के भटहेड़ पंचायत के चंदुआ (तियाला) गांव के निवासी और 13 पंजाब रेजिमेंट के नायक अमित गुलेरिया (32) का सोमवार को दिल्ली के आरआर अस्पताल में निधन हो गया। अमित पिछले एक साल से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और हाल ही में उनकी बड़ी बहन इंदू देवी ने अपनी एक किडनी दान की थी ताकि उनके भाई की जान बच सके।

इंदू देवी की इस महान कुर्बानी के बावजूद, अमित के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। परिवार वालों ने बताया कि अमित अपने अंतिम दिनों में अपनी बहन इंदू से मिलने की जिद कर रहे थे। एक दिन पहले जब इंदू ने उन्हें मिलने का अवसर दिया, तो इसके कुछ समय बाद ही अमित ने अंतिम सांस ली। अमित गुलेरिया के निधन से उनके परिवार में गहरा शोक है। वे अपने पीछे अपने माता-पिता, पत्नी पूजा देवी, और दो बेटों रूद्रांश तथा दिवांश को छोड़ गए हैं।

अमित गुलेरिया ने 2013 में भारतीय सेना में भर्ती होकर पिछले 12 वर्षों से देश की सेवा की। उनके निधन पर देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर, चंगर संघर्ष सेवा समिति के प्रधान जन्म सिंह गुलेरिया, पूर्व सैनिक लीग लंज के अध्यक्ष कैप्टन कपूर सिंह गुलेरिया, बीडीसी लंज प्रीतम सिंह, कैप्टन गुरमेश गुलेरिया और सूबेदार कुलवीर सिंह भंडारी ने गहरा दुख प्रकट किया है। अमित गुलेरिया का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News