HPCU: पीएचडी की 228 सीटों के लिए 17 सितम्बर को होगी प्रवेश परीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 10:27 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थी 22 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितम्बर है। विभिन्न विभागों में करीब 228 सीटें भरी जानी हैं। इन सीटों में एससी में 34, एसटी में 17, ओबीसी में 62, ईडब्ल्यूएस में 23, पीडब्ल्यूडी में 11 तथा अनारक्षित वर्ग में 81 सीटें शामिल हैं। जनरल कैटेगरी/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (क्रिमी) में एप्लीकेशन फीस 500 रुपए, ओबीसी नॉन क्रिमी कैटेगरी में 400 रुपए तथा एससी/एसटी व दिव्यांग कैटेगरी में अभ्यर्थियों को 200 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 सितम्बर से डाऊनलोड होंगे। प्रवेश परीक्षा 17 सितम्बर को होगी तथा प्रवेश परीक्षा का परिणाम 25 सितम्बर को घोषित कर दिया जाएगा।

किस विभाग में भरी जानी हैं कितनी सीटें
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय बिजनैस स्कूल में 40, डिपार्टमैंटल ऑफ एन्वायरमैंटल साइंस में 2, डिपार्टमैंट ऑफ एजुकेशन में 11, डिपार्टमैंट ऑफ हिंदी में 12, डिपार्टमैंट ऑफ अंग्रेजी में 5, डिपार्टमैंट ऑफ संस्कृत, पाली और प्रकृत में 15 सीटें भरी जानी हैं। वहीं डिपार्टमैंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में 5, डिपार्टमैंट ऑफ न्यू मीडिया में 5, डिपार्टमैंट ऑफ एनिमल साइंस (जूलॉजी) में 5, प्लांट साइंस में 2, सीबीबी में 13, श्रीनिवास रामानुजन डिपार्टमैंट ऑफ मैथेमैटिक्स में 4, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस में एक, कम्प्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेक्टिस में 1, डिपार्टमैंट ऑफ विजुअल आर्ट में 8, फिजिक्स एंड एस्ट्रोनोमिकल साइंस में 34, कैमिस्ट्री एंड कैमिकल साइंस में 8, डिपार्टमैंट ऑफ हिस्ट्री में 2, पॉलिटिकल साइंस में 1, सोशोलॉजी एंड सोशल एंथ्रोपोलॉजी में 3, इक्रोमिक्स में 8, सैंटर ऑफ कश्मीर स्टडी में 5, सैंटर ऑफ दीन दयाल उपाध्याय स्टडी में 9, सोशल वर्क में 3, डिपार्टमैंट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमैंट में 10, सैंटर फॉर प्रमोशन ऑफ इकोलॉजिकल, एडवैंचर, हैल्थ एंड कल्चर टूरिज्म में 4 तथा सैंटर ऑफ योगा स्टडी में 12 सीटें भरी जानी हैं।

क्या कहते हैं परीक्षा नियंत्रक
परीक्षा नियंत्रक डाॅ. सुमन शर्मा ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभिन्न विभागों में 228 सीटें भरी जानी हैं। प्रवेश परीक्षा 17 सितम्बर को होगी तथा प्रवेश परीक्षा का परिणाम 25 सितम्बर को घोषित होगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News