पुरानी पेंशन के लिए 3 मार्च को कर्मचारी करेंगे सरकार का घेराव
punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 11:58 AM (IST)

मंडी : पुरानी पेंशन बहाली के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ अब प्रदेश सरकार से आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ प्रदेश के बजट सत्र के दौरान 3 मार्च को सरकार का घेराव करेगा। यह निर्णय मंडी में आयोजित न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया है। बैठक में महासंघ के साथ जुड़े प्रदेश भर से पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और आगामी रणनीति तैयार की। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए मंडी से शिमला तक पैदल पथ यात्रा निकाली जाएगी और फिर विधानसभा पहुंचकर बगजट सत्र के दौरान सरकार को घेराव किया जाएगा।
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि इस दौरान शिमला में प्रदेश भर सेएक लाख से अधिक कर्मचारी एकत्रित होंगे। उन्होंने कहा कि महासंघ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन सरकार के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। अगले सत्र के दौरान सरकार का घेराव कर सरकार को झुकने के लिए मजबूर किया जाएगा। ठाकुर का कहना है कि धर्मशाला में रैली के बाद महासंघ की प्रदेश के सरकार के साथ बैठक भी हुई। बैठक में प्रदेश सरकार को सुझाव दिया गया था कि यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाल करती है, तो सरकार को वित्तीय घाटा नहीं बल्कि 4 हजार करोड़ राजस्व कोष की वृद्धि होगी। वहीं न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का कहना है कि 2 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार ने अभी तक कमेटी का गठन नहीं किया है। महासंघ का कहना है कि सरकार अब कमेटी के गठन को छोड़ पुरानी पेंशन बहाल करें।