जंजैहली विवाद पर CM की इमोशनल स्पीच, कहा- जनता हमें समझ नहीं पाई (Video)

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 04:42 PM (IST)

मंडी(नीरज):जंजैहली में बीते एक महीने से जारी विरोध के बीच शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज का दौरा किया। हालांकि सीएम जंजैहली नहीं गए लेकिन उन्होंने बगस्याड़ में आयोजित जनसभा में जंजैहली में जारी विरोध प्रदर्शन पर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि कोर्ट केनिर्णय के कारण लोग नाराज हुए हैं। राजनीति में उन्हें जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारे सुनने की आदत पड़ चुकी है। लेकिन इस बात को इस हद तक ले जाने की जरूरत नहीं थी। जयराम ने कहा कि पूरा सराज उनके लिए एक है और उन्होंने कभी भेदभाव नहीं किया। या तो वह जंजैहली में प्रदर्शनकारियों को समझा नहीं पाए या फिर प्रदर्शनकारी समझ नहीं पाए।   आज इतनी छोटी सी बात को लेकर लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर चर्चा है और लोग कह रहे कि हमारा एसडीएम ले लो लेकिन हमें सीएम दे दो।
PunjabKesariजयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री एवं उनके विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करचुके स्व. कर्म सिंह ठाकुर को भी याद किया। उन्होंने कहा कि पिछले कल जब वह बजट पेश कर रहे थे तो उस वक्त थोड़े भावुक हो गए थे। क्योंकि कर्म सिंह ठाकुर ने कभी बतौर वित्त मंत्री बजट पेश किया था। जबकि उन्हें बतौर सीएम बजट पेश करने का मौका मिला जोकि सराज के लिए गर्व की बात है। बताया जा रहा है कि बगस्याड में आयेाजित जनसभा में सीएम जयराम ठाकुर ने सराज के लिए करोड़ों की घोषणाएं की। उन्होंने आइटीआइ भवन के लिए एक करोड़ रूपए देने का भी ऐलान किया। वहीं उन्होंने सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों की राशि देने की बात भी कही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News