Sirmaur: पांवटा साहिब में हाथियों ने दी दस्तक, विभाग ने अलर्ट जारी कर लाेगाें से की ये अपील

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 07:58 PM (IST)

पांवटा साहिब (कपिल): बरसात का मौसम समाप्त होते ही पड़ोसी राज्य से जंगली हाथियों का पांवटा घाटी में आना एक बार फिर शुरू हो गया है। ताजा मामले में दो हाथियों ने माजरा वन परिक्षेत्र के बहराल ब्लॉक की सतीवाला बीट में प्रवेश किया है, जिससे आसपास के गांवों में हलचल मच गई है। हाथियों की मौजूदगी की पुष्टि होते ही वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और ग्रामीणों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

डीएफओ वेद प्रकाश शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे फिलहाल जंगलों की तरफ न जाएं और हर समय पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि हाथियों के आवागमन की स्थिति में वन विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और जैसे ही कोई हाथी दिखे, उसकी सूचना तत्काल निकटवर्ती वन कर्मचारी या विभाग को दें।

डीएफओ ने ग्रामीणों काे सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। डीएफओ के अनुसार सभी अपने घरों के बाहर रात के समय पर्याप्त रोशनी करके रखें। हाथियों से सामना होने की सूरत में उनसे ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाकर रखें। यदि पहाड़ी स्थान पर हाथी से सामना हो तो हमेशा ढलान की ओर दौड़ें, न कि ऊपर की तरफ। हाथी ढलान में तेज गति से नहीं उतर सकता, जबकि वह चढ़ाई चढ़ने में माहिर होता है। हाथी विचरण क्षेत्र में अपने गांवों के वृद्ध, अपाहिज व छोटे बच्चों की सुरक्षा का खास ध्यान रखें।

डीएफओ के अनुसार हाथियों को देखकर किसी भी प्रकार का शोरगुल न करें और उस क्षेत्र को तुरंत शांति से छोड़ दें। उत्सुकता में सैल्फी या फोटो लेने के लिए हाथियों के नजदीक बिल्कुल भी न जाएं। यदि हाथी खेतों में हों, तो उन्हें खदेड़ने के लिए उनके पास जाने की गलती न करें। हाथियों पर गुलेल, तीर, मशाल या पत्थरों से हमला बिल्कुल न करें, इससे वे आक्रामक होकर हमला कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की जन-धन हानि होने की सूरत में बदले की भावना से प्रेरित होकर हाथियों के पास न जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News