सावधान! 4 अक्टूबर को इन क्षेत्रों में लगेगा Power cut, जरूर देख लें लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 12:46 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। धर्मशाला में सिद्धपुर विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता, संतोष कुमार, ने सूचित किया है कि 4 अक्टूबर, 2025 को क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कदम 11 केवी बरवाला फीडर की विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य के लिए उठाया गया है, जो कि जनहित में अत्यंत आवश्यक है।

प्रभावित क्षेत्र और समय

समय: सुबह 09:30 बजे से लेकर शाम को कार्य समाप्ति तक।

प्रभावित क्षेत्र: बरवाला, झियोल, आधुनिक स्कूल (Adhunik School), छैंटी, फतेहपुर, बाघणी, सिद्धपुर और इनके आस-पास के इलाके।

ध्यान दें

सहायक अभियंता ने स्पष्ट किया है कि यदि मौसम अचानक खराब होता है या कोई अन्य आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होती है, तो यह रखरखाव कार्य स्थगित किया जा सकता है या आंशिक रूप से ही किया जाएगा।

सिद्धपुर विद्युत उपमंडल ने इस दौरान सभी निवासियों से सहयोग की अपील की है ताकि यह ज़रूरी मेंटेनेंस का काम निर्धारित समय पर सफलतापूर्वक पूरा हो सके। कृपया बिजली न होने की स्थिति के लिए ज़रूरी इंतज़ाम पहले से कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News