बिजली बोर्ड कर्मियों के जज्बे को सलाम, डोडरा क्वार में 3 फुट बर्फबारी के बीच बहाल की बिजली

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 06:07 PM (IST)

मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
शिमला (राजेश):
बर्फबारी के बीच बाधित विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में विद्युत कर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं। विद्युत कर्मचारी कठिन परिस्थितियों में दिन-रात लोगों को सेवाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में शिमला के दूरदराज क्षेत्र डोडरा क्वार में कुछ बिजली कर्मियों ने 3 फुट बर्फबारी के बीच जाकर बिजली आपूर्ति को बहाल किया। विद्युत कर्मियों के इस जज्बे को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सलाम किया है और शाबाशी दी है। वहीं मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इन विद्युत कर्मचारियों में, जेई शमशेर सिंह ठाकुर, रामबर सिंह लाइनमैन, भगवान सिंह सहायक लाइनमैन, जाचपान, मधन सिंह और चंद्र वीर शामिल हैं। 

बर्फबारी के बाद डोडरा क्वार का क्षेत्र था अंधेरे में
बिजली बोर्ड अधिकारियों के अनुसार भारी बर्फबारी के चलते बिजली की लाइनें टूट गई थीं। ऐसे में पूरा डोडरा क्वार का क्षेत्र अंधेरे में था लेकिन बिजली बोर्ड के जूनियर इंजीनियर शमशेर सिंह ठाकुर की अगुवाई में एक टीम चांशल के साथ लगते क्षेत्र में भारी बर्फबारी के बीच पहुंची और बिजली की लाइनों को कड़कड़ाती ठंड में ठीक किया, जिससे अब पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है।
PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सराहा विद्युत कर्मियों का काम 
हिमाचल के मुख्यमंत्री ने सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी फेसबुक वाल व ट्वीट पर विद्युत कर्मियों के कार्य को सहराते हुए कहा कि बर्फ  के कारण हिमाचल के दुर्गम इलाके शिमला जिले के डोडरा क्वार में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। इसको पुन: बहाल करने के लिए बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना 3 फुट तक जमी बर्फ में जाकर बिजली को बहाल किया। सचमुच यह तारीफ  करने योग्य है। वहीं उन्होंने विद्युत कर्मियों की फोटो भी ट्वीट पर सांझा की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News