हमीरपुर के इन गांवों में कल बंद रहेगी बिजली

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 08:06 AM (IST)

हमीरपुर। विद्युत उपमंडल टौणी देवी के अंतर्गत कोट फीडर की आवश्यक मरम्मत और लाइनों के आस-पास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 20 दिसंबर को गांव ठाणा, दरोगण, कोट, कलंझड़ी, सराहकड़, मोहीं, ढनवान, कुनाणा, करयाली, भरेटा, भरनांग, बलौंगणी, पन्याला, ख्याह, लोहारी, दंगोटा, भड्डू, रोपा, मनियाणा, कोठी, बणी, गरने दा गलू और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News