Himachal: कल इन गांवों में बंद रहेगी बिजली, जानिए प्रभावित इलाके ?
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 05:01 PM (IST)
नादौन। विद्युत उपमंडल धनेटा में 12 दिसंबर को लाइनों के आस-पास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते गांव टैहली, दाड़, नुग्रां, मिहाड़े और अन्य गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता सुशील कुमार शर्मा ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

