दर्दनाक सड़क हादसा: मौन सभा में तबदील हुई CM की चुनावी जनसभा, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 04:20 PM (IST)

मंडी (नीरज): सराज विधानसभा क्षेत्र के भाटकीधार में भाजपा की चुनावी जनसभा मौन सभा में तबदील हो गई। जनसभा से पहले हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत के बाद चुनावी जनसभा को मौन सभा में तबदील कर दिया गया। सीएम हैलिकॉप्टर से भाटकीधार पहुंचे और मंच पर गए। सबसे पहले मृतकों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने दो मिनट तक अपना शोक संदेश दिया और फिर पीएचसी बागाचुनोगी के लिए रवाना हो गए। यहां पर सभी मृतकों के शव रखे गए थे और उनके परिजन भी यहीं पर मौजूद थे। सीएम ने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं सीएम ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया। 
PunjabKesari

इसके बाद सीएम हैलिकॉप्टर के माध्यम से वापिस मंडी चले गए। वहीं प्रशासन ने डॉक्टरों की एक टीम पीएचसी बागाचुनोगी भेजकर वहीं पर सभी शवों के पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिए। साथ ही प्रशासन ने मृतकों और घायलों के परिवारों को फौरी राहत भी बांट दी है। इस हादसे में घायल हुए कार चालक को उपचार के लिए मेडिकल कालेज नेरचौक भेज दिया गया है। बता दें कि यह सभी लोग भाजपा की चुनावी जनसभा में भाग लेने के लिए भाटकीधार जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही शिवाथाना के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News