भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा दायर याचिका चुनाव आयोग ने की रद्द

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 01:40 PM (IST)

शिमला : मंडी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी द्वारा सेना मैडल व टोपी लगाने को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को की गई शिकायत रदद् हो गई है। भाजपा ने इस पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है कि कांग्रेस सेना के प्रति दोहरी चरित्र अपना रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी हार मान चुकी है। कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल के खिलाफ की शिकायत को भारत निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि एमपी किशन कपूर की पत्नी के खिलाफ याचिका को भी निरस्त कर दिया गया है यह सच्चाई की जीत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सैनिकां के सम्मान में दोहरा चरित्र अपना रही है। प्रदेश के लोगों को सैनिक परिवार से होना गर्व की बात होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग सेना में बलिदान देने के लिए तैयार रहते हैं। चारों उपचुनावों में भाजपा की जीत सामने देखकर कांग्रेस इस प्रकार की बेबुनियाद बयानबाजी कर रही है। उपचुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी जिसे देखकर नेता व नीति विहीन कांग्रेस बौखला गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News