चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने नामांकन भरने के लिए निकाला शुभ मुहूर्त

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 01:27 PM (IST)

शिमला (राक्टा): चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने नामांकन भरने के लिए शुभ मुहूर्त निकाल लिया है। इसके तहत शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल धनीराम शांडिल 23 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसी तरह मंडी हलके से आश्रय शर्मा और हमीरपुर हलके से राम लाल ठाकुर 25 अप्रैल तथा कांगड़ा हलके से कांग्रेस उम्मीदवार पवन काजल 29 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसी तरह भाजपा के शिमला संसदीय सीट से उम्मीदवार सुरेश कश्यप 25 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 

मंडी हलके से भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा 24 अप्रैल तथा हमीरपुर से अनुराग ठाकुर व कांगड़ा से किशन कपूर 26 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। कांग्रेस व भाजपा के सभी उम्मीदवार पूरे दलबल के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे। इस बहाने वे अपनी शक्ति का भी प्रदर्शन करेंगे।

चुनाव प्रचार भी पकड़ेगा जोर

नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रदेश में चुनाव प्रचार भी रफ्तार पकड़ेगा। इसके तहत जहां प्रदेश में दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस व भाजपा के बड़े नेताओं की रैलियां होंगी, वहीं प्रचार में भी तेजी आएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News